Pm modi पिछले पाँच सालों में क्या क्या हारे | bjp | congress | Election 2019

2019-03-13 1

#pmmodi #bjp #2019election
BREAKING NEWS
LATEST NEWS OF INDIA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि 2019 में होने वाला चुनाव ''जनता vs गठबंधन होगा''. राजनीतिक पंडितों द्वारा 2019 (2019 Elections) में बीजेपी के 180 से ज्यादा सीटें न पाने के दावे को पीएम मोदी ने पूरी तरह खारिज कर दिया और कहा कि 2014 के चुनाव में भी इसी तरह के दावे किये जा रहे थे. उन्होंने कहा कि ''यह चुनाव उन लोगों के बीच है जो जनमानस की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं और जो इन्हें रोकने में लगे हुए हैं''. पांच राज्यों में बीजेपी (BJP) की हार पर पीएम मोदी ने कहा, ''तेलंगाना और मिजोरम दोनों ही राज्यों ने बीजेपी को मौका नहीं दिया. छत्तीसगड़ में बीजेपी हार गई. लेकिन बाकी के 2 राज्यों में किसी भी पार्टी को सीधा बहुत नहीं मिला था. हम चर्चा कर रहे हैं कि क्या कमी रह गई.''

Videos similaires